Friday, Mar 29 2024 | Time 17:40 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार के लू प्रभावित इलाकों में बाजार रहेंगे बंद

पटना 17 जून (वार्ता) बिहार सरकार ने राज्य में प्रचंड गर्मी से हो रही मौत को देखते हुये लू प्रभावित इलाकों में सुबह ग्यारह से शाम पांच बजे तक बाजार बंद रखने के साथ ही प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को 24 जून तक बंद रखने का आदेश दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दिल्ली से लौटने के बाद यहां राज्य में पिछले तीन दिनों में लू लगने से 101 से अधिक लोगों की हुई मौत तथा चमकी बुखार (एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम-एईएस) से 102 बच्चों की मौत के संबंध में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में लू प्रभावित इलाकों में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बाजार बंद रखने, राज्य के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय और कोचिंग संस्थानों को 24 जून तक बंद रखने के साथ ही कई अन्य आदेश दिये।
बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लू से प्रभावित इलाकों में सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बाजार बंद रहेंगे तथा इस दौरान निर्माण कार्य भी बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 24 जून 2019 तक बिहार के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे।
सूरज
जारी (वार्ता)
image