Tuesday, Apr 23 2024 | Time 21:34 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिये सरकार सतत प्रयत्नशील: नीतीश

बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिये सरकार सतत प्रयत्नशील: नीतीश

पटना, 20 फरवरी (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उनकी सरकार राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिये सतत प्रयत्नशील है।

श्री कुमार ने यहां एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में उद्योग विभाग द्वारा बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 की मध्यावधि समीक्षा पर प्रस्तुतीकरण के दौरान कहा कि सब्जी, फल (केला, लीची, आम), चाय, पान, शहद आदि के संबंध में बुधवार को किसानों के साथ बैठक में औद्योगिक पहलुओं पर कई महत्वपूर्ण सुझाव मिले। इस नीति में फूड प्रोसेसिंग, एग्रो प्रोसेसिंग और वुड बेस्ड इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिये जल्द से जल्द काम करने की जरूरत है। इनके माध्यम से किसानों की आमदनी बढ़ायी जा सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हरियाली को बढ़ावा देने के लिये वर्ष 2012 में हरियाली मिशन की शुरूआत की गई थी। इस दौरान 19 करोड़ पौधे लगाये गये। उस समय जो ‘पॉपुलर’ के पौधे लगाये गये, वह वृक्ष रूप में तैयार हो गये है, अब कागज निर्माण में इसके उपयोग के लिये उद्योग क्षेत्र से सम्पर्क करें।

सतीश सूरज

जारी वार्ता

image