Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:52 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में कीड़े-मकोड़े की तरह मर रहे लोग : लालू

बिहार में कीड़े-मकोड़े की तरह मर रहे लोग : लालू

पटना, 24 जनवरी (वार्ता) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज दिनदहाड़े पार्टी के प्रदेश महासचिव की हत्या को लेकर इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार में सुशासन के दावे पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रदेश में लोग कीड़े-मकोड़े की तरह मारे जा रहे हैं और वो वही कैसेट बजाये जा रहे हैं।

श्री यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर किये गये ट्वीट में कहा गया, “शर्म है कि उसे आती नहीं, कहता है क़ानून का राज है। कीड़े-मकोड़े की तरह बिहार में लोग मारे जा रहे है और वो वही कैसेट बजाये जा रहे हैं।”

वहीं, राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हमले की निंदा करते हुए इसे संत्ता संरक्षित हत्या बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “नीतीश कुमार जी, सत्ता संरक्षित गुंडों को संभालिए। किस बात और किस काम के गृहमंत्री बने कुर्सी से चिपक कर बैठे है। आपके द्वारा संरक्षित अपराधी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) और राजद के नेताओं की चुन-चुन कर हत्या कर रहे हैं लेकिन आजतक आपकी ज़ुबान का ताला नहीं खुला है। ”

उल्लेखनीय है कि समस्तीपुर जिले में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जर्नादनपुर गांव में अपराधियों ने आज सुबह राजद के प्रदेश महासचिव और जिला परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष रघुवर राय की गोली मारकर हत्या कर दी।

सतीश सूरज

वार्ता

More News
राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

20 Apr 2024 | 3:19 PM

भागलपुर 20 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र में चुनाव बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को समाप्त करने और देश के हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने वादा किया।

see more..
image