Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:06 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिले रिकॉर्ड 1266 पॉजिटिव

पटना 12 जुलाई (वार्ता) बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमण विस्फोटक स्थिति में पहुंच गया और पिछले चौबीस घंटे के दौरान रिकॉर्ड 1266 नये मामले मिलने की पुष्टि से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16305 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार शाम जारी जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि कोरोना संक्रमितों की वृद्धि के मामले में पटना जिला लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आज की रिपोर्ट में जिले में 177 पॉजिटिव की पुष्टि होने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1868 हो गई है। इतना ही नहीं जिले में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या भी सबसे अधिक 14 है। हालांकि कुल संक्रमितों में से अबतक करीब 900 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
इसके बाद संक्रमण के रिकॉर्ड बनाने में भागलपुर जिला दूसरे नंबर पर है। रिपोर्ट में 81 पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 996 हो गई है। संक्रमण से मौत के मामले में भी यह पटना के बाद दूसरे स्थान पर है, यहां अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 554 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं।
सूरज शिवा
जारी (वार्ता)
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image