Tuesday, Apr 23 2024 | Time 15:31 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में पीएमएवाई के तहत बने 6.52 लाख आवास

पटना 18 सितंबर (वार्ता) बिहार सरकार ने राज्य में किसी गरीब के बेघर नहीं रहने का दावा करते हुये आज बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई-ग्रामीण) के तहत अबतक छह लाख 52 हजार अवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने देश में गरीब आश्रय विहीन परिवारों को आवास सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से ‘सबके लिए घर’ के तहत पीएमएवाई (ग्रामीण) योजना के तहत बिहार के आवास विहीन गरीब परिवारों को दी जाने वाली आवास सहायता की जानकारी देते हुए यहां बताया कि वित्त वर्ष 2016-17 के लिए छह लाख 37 हजार 658 एवं 2017-18 के लिए पांच लाख 38 हजार 959 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। इस तरह दोनों वित्त वर्षों के लिए 11 लाख 76 हजार 617 आवास बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
श्री कुमार ने बताया कि पीएमएवाई (ग्रामीण) के पात्र लाभुकों के चयन के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुरूप तैयार प्राथमिकता सूची के 11 लाख 10 हजार 159 लाभुकों को आवास की स्वीकृति देते हुए 10 लाख 67 हजार 152 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है। इनमें से लगभग छह लाख 52 हजार लाभुकों ने आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया है।
मंत्री ने बताया कि पूर्व से संचालित इंदिरा आवास योजना के तहत वर्ष 2012-13 से 2015-16 तक 20 लाख 73 हजार 724 आवासों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। आलोच्य अवधि में 18 लाख 3159 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की सहायता राशि का भुगतान किया गया था। इन चार वर्षों में इंदिरा आवास के 12 लाख 84 हजार 26 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिये गये हैं।
सूरज
जारी (वार्ता)
image