Wednesday, Apr 24 2024 | Time 04:13 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में प्रथम चरण के चुनाव में पुनर्मतदान की जरूरत नहीं

पटना 30 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण में विधानसभा की 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को हुए मतदान की समीक्षा के बाद प्रेक्षकों ने किसी भी बूथ पर पुनमर्तदान नहीं कराए जाने की अनुशंसा की है।
राज्य निर्वाचन कार्यालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में प्रेक्षकों ने अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों की उपस्थिति में प्रथम चरण के सभी 71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के बाद समीक्षा की । प्रेक्षकों ने सभी अभिलेखों तथा अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों द्वारा उपलब्ध कराए गए तथ्यों की गहन समीक्षा के पश्चात यह निष्कर्ष निकाला कि 16 जिलों में 71 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 31371 मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया प्रभावी नियमों के अनुसार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है।
इन तथ्यों के आलोक में प्रेक्षकों ने पुनर्मतदान की अनुशंसा नहीं की। साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भी निर्वाची पदाधिकारियों एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से प्राप्त तथ्यों के आलोक में किसी भी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की अनुशंसा अपनी रिपोर्ट में नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि 28 अक्टूबर 2020 को प्रथम चरण के मतदान में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सहभागिता पूर्ण तरीके से 55.69 प्रतिशत मतदान कोरोना महामारी के दौर में सुरक्षित तरीके से संपन्न हुआ। इन 71 सीटों पर वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 54.94 रहा तथा 2019 के लोकसभा चुनाव में 53.54 प्रतिशत रहा था।
सूरज शिवा
वार्ता
image