Tuesday, Apr 23 2024 | Time 21:11 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में बस, टैक्सी और ऑटोरिक्शा का परिचालन कल से

पटना 31 मई (वार्ता) बिहार सरकार ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार के शनिवार को जारी दिशा-निर्देशों का राज्य में भी यथावत पालन करते हुए प्रदेश में सोमवार से सार्वजनिक परिवहन, निजी बस, ऑटोरिक्शा, ई-रिक्शा, टैक्सी तथा ओला और उबर के कैब का परिचालन करने का निर्णय लिया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के लॉकडाउन 4.0 की 31 मई को समाप्ति से एक दिन पूर्व शनिवार को जारी दिशा-निर्देश के यथावत लागू और पालन करने के लिए बिहार के आपातकालीन प्रबंधन समूह (सीएमजी) की रविवार को यहां हुई बैठक में 01 जून से सार्वजनिक परिवहन का परिचालन शुरू करने के संबंध में निर्णय लिया गया। परिवहन विभाग ने समूह के निर्णय के आलोक में सभी जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को आवश्यक निर्देश जारी कर दिया है।
विभाग ने अपने निर्देश में कहा है कि राज्य के कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्र में 01 जून से बस एवं सभी सार्वजनिक परिवहन, टैक्सी, ऑटोरिक्शा, ई-रिक्शा तथा ओला एवं उबर के कैब का परिचालन शुरू हो जाएगा। बस एवं सभी सार्वजनिक परिवहन के साधन में एक सीट पर एक ही व्यक्ति को बैठने की अनुमति होगी।
सूरज शिवा
जारी (वार्ता)
image