Friday, Mar 29 2024 | Time 14:51 Hrs(IST)
image
बिजनेस


बिहार में रेडीमेड कपड़ा इकाई लगाये गुजरात के निवेशक:-रजक

अहमदाबाद 06 दिसम्बर (वार्ता) बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने गुजरात के निवेशकों से बिहार में बड़े पैमाने पर रेडीमेड कपड़ों के इकाई लगाने का आह्वान करते हुए शुक्रवार को कहा कि इससे उन्हें ‘दोहरा’ फायदा होगा।
इनवेस्टर रोड शो बिहार के सिलसिले में यहां आये श्री रजक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार में बेहतर विकास, बिजली की प्रचुर उपब्धता, अंतिम छोर पर पहुंचने वाली सड़कों, कानून और व्यवस्था की स्थिति में सुधार जैसी बातों के कारण निवेश के लिये काफी अच्छा माहौल है। उन्होंने कहा कि गुजरात, जहां से बड़े पैमाने पर रेडीमेड कपड़े बिहार में भेजे जाते है, के कपड़ा उद्योगपति अगर बिहार में अपने रेडीमेड उद्योग लगायेगे तो इससे उन्हें दोहरा फायदा हाेगा। एक तो उन्हें उनका बड़ा बाजार वहीं उपलब्ध हो जायेगा और दूसरी ओर परिवहन के खर्च में भारी बचत होगी।
श्री रजक ने कहा कि बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग क्षेत्र में भी निवेश की विपुल संभावनाये है। वहां मक्का, धान, गेहूं और फसलों तथा दूध के रुप में प्रचुर मात्रा में कच्चा माल उपलब्ध है। गुजरात के उद्यमियों ने इस क्षेत्र में निवेश के लिये रूचि दिखाई है। इसके अलावा केमिकल और हेल्थ केयर क्षेत्र में भी उन्होंने रुची ली है। एक प्रश्न के उत्तर में श्री रजक ने कहा बिहार में बेहतर हुयी परिस्थितयों के चलते वहां से श्रमिकों के दूसरे राज्यों में पलायन में भी भारी कमी दर्ज की गयी है। कुछ वर्षो पहले की तुलना में अब यह आंकड़ा 30 से 40 प्रतिशत तक ही रह गया है। पंजाब जैसे राज्यों में तो बिहारी श्रमिकों के स्वागत बैनर तक लगाये जाने लगे है।
श्री रजक अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान कल सुरत में थे। आज उन्होंने अहमदाबाद में निवेशकों से मुलाकात की। वह कल महाराष्ट्र जायेंगे जहां पुणे और मुम्बई में निवेशकों के साथ बैठक करेगे।
रजनीश राम
(वार्ता)
More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image