Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:40 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में शाह की वर्चुअल रैली 09 जून को : भाजपा

बिहार में शाह की वर्चुअल रैली 09 जून को : भाजपा

पटना 01 जून (वार्ता) बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को घोषणा की कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृहमंत्री अमित शाह 09 जून को वर्चुअल रैली कर लोगों को संबोधित करेंगे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पश्चिम चंपारण से सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने यहां अनलॉक 1.0 के पहले दिन पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री शाह 09 जून को वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रैली करेंगे। इसके तहत पहले उत्तर बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में तथा इसके बाद दक्षिण बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनकी रैली होगी। उन्होंने कहा कि श्री शाह लगभग एक लाख लोगों को इस तकनीक के जरिये संबोधित करेंगे।

डॉ. जायसवाल ने कहा कि इस तकनीक के जरिये प्रदेश के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में श्री शाह की रैली होगी। इसी तरह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी रैली 09 जून के बाद होगी। हालांकि उन्होंने कहा कि श्री नड्डा की रैली की तिथि की जानकारी बाद में दी जाएगी। श्री नड्डा फेसबुक लाइव के जरिये भी रैली करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा काम करने में विश्वास रखती है और विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। पार्टी लॉक डाउन की अवधि में भी डिजिटल तकनीक के जरिये मंडल अध्यक्षों से जुड़ा रहा। इसी तरह सभी पदाधिकारियों के साथ भी बैठकें होती रहीं। उन्होंने डिजिटल वोटिंग कराए जाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यह तो तय है कि चुनाव प्रचार में डिजिटल की भूमिका होगी लेकिन वोटिंग कैसे होगी यह चुनाव आयोग को तय करना है।

उपाध्याय सूरज

जारी (वार्ता)

More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image