Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:19 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार विधानमंडल की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

पटना 27 नवंबर (वार्ता) बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
नवगठित सत्रहवीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र की कार्यवाही भोजनावकाश के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापित करनेेेे के उपरांत अनिश्चितकालके लिए स्थगित कर दी गई। सत्र के दौरान प्रोटेम स्पीकर जीतनराम मांझी ने नवनिर्वाचित विधायकों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई। लखीसराय से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विजय सिन्हा को विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया।
राज्यपाल फागू चौहान ने 26 नवंबर को बिहार विधानमंडल के दोनों सदन को संयुक्त रूप से संबोधित किया। वहीं, 27 नवंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की गई । इसके बाद सभाध्यक्ष ने कार्यवाही में सहयोग करने के लिए सदस्यों की सराहना करते हुए सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया।
इसी तरह विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने भी सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही में सहयोग करने के लिए सदस्यों की सराहना की। इस सत्र केे दौरान 23 नवंबर से 27 नवंबर तक विधानसभा में कुल पांच जबकि 26 से 27 नवंबर तक विधान परिषद की कुल दो बैठक हुई।
सूरज शिवा
वार्ता
image