Friday, Mar 29 2024 | Time 04:57 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बेड़िया में दो पक्ष आमने-सामने हुए, पांच घायल, 40 के खिलाफ प्रकरण दर्ज

खरगोन, 19 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बेड़िया कस्बे में आज ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के उपरांत झंडे निकाले जाने के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो जाने के चलते 5 लोग घायल हो गए।
बेड़िया की थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी वर्षा सोलंकी ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के जुलूस निकलने के उपरांत झंडे निकालने को लेकर जुलूस में शामिल लोगों ने एक मकान में प्रवेश कर मारपीट की तथा पथराव किया। इसके बाद दोनों पक्षों के आमने-सामने हो जाने की सूचना पर पुलिस बल ने तत्काल घटना को नियंत्रित किया। घटना में 5 लोग घायल हुए हैं। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पर पहुंच गए और उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
थाना प्रभारी ने बताया कि एक पक्ष की शिकायत पर 6 नामजद तथा 20 अन्य लोगों के विरुद्ध बलवा मारपीट व कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया है, जबकि दूसरे पक्ष की शिकायत पर दो नामजद तथा 10 अन्य लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। घटना के उपरांत अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया तथा फ्लैग मार्च भी निकाला गया।
सं बघेल
वार्ता
image