Friday, Mar 29 2024 | Time 06:00 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बकाया कर की राशि जमा न कराने वालों की संपत्ति होगी कुर्क

भोपाल, 17 फरवरी (वार्ता) भाेपाल नगर निगम द्वारा बकाया कर की राशि जमा न कराने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार निगम आयुक्त विजय दत्ता द्वारा बकायादारों के विरूद्ध कार्यवाही करने के दिये गये निर्देशों के परिपालन में निगम के सभी जोनल अधिकारी राजस्व वसूली के लिए डोर टू डोर दस्तक दे रहे हैं। इसके बाद भी जो बकायादार बकाया करों की राशि जमा नहीं करा रहे हैं, उनके विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
जोन क्रमांक 4 के जोनल अधिकारी ने जोन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 में 15 बकायादारों, वार्ड क्रमांक 16 में 02 बकायादारों, वार्ड क्रमांक 17 में 7 बकायादारों, वार्ड क्रमांक 18 में 05 बकायादारों तथा वार्ड क्रमांक 20 में 6 बकायादारों को नगर पालिक अधिनियम की धारा के अंतर्गत नोटिस जारी कर बकायाकर की राशि जमा कराने के लिए कहा गया है। निर्धारित अवधि में बकायाकर की राशि जमा न कराने पर नगर निगम भोपाल द्वारा संबंधित बकायादार की संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की जायेगी।
बघेल
वार्ता
image