Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:06 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बजट में युवाओं के लिये दो महत्वपूर्ण योजना

बजट में युवाओं के लिये दो महत्वपूर्ण योजना

लखनऊ 18 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने आज साल 2020 -21 के बजट में युवाओं को स्वरोजगार तथा रोजगार से जोड़ने वाली मुख्यमंत्री शिक्षुता प्राेत्साहन योजना और युवा उद्यमिता विकास अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है ।

राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि राज्य के युवाओं को उद्योगों और लघु एवं सुक्ष्म इकाईयों में ट्रेनिंग कराते हुये उन्हें निश्चित अवधि के रोजगार से जोड़ने के लिये यह योजना शुरू की जायेगी । युवाओं को प्रशिक्षण के साथ मासिक प्रशिक्षण भत्ता भी दिया जायेगा । मासिक भत्ता केंद्र और राज्य सरकार मिल कर देगी । केंद्र की ओर से एक हजार पांच सौ और राज्य की ओर से एक हजार रूपये दिये जायेंगे । शेष राशि संबंधित उद्योग की ओर से वहन की जायेगी । इस योजना के लिये बजट में एक सौ करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है ।

उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में प्रशिक्षित युवाओं को युवा उद्यमिता विकास अभियान के तहत यह योजना शुरू की जायेगी । इसके तहत हर जिले में युवा हब स्थापित किया जायेगा । यह योजना एक लाख से अधिक युवाओं को स्वावलंबन की ओर ले जायेगी ।

उन्होंने कहा कि हर जिले में युवा हब के लिये 50 करोड़ रूपये का प्रावधान बजट में किया गया है ।

विनोद

वार्ता

More News
image