Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:29 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बलिया में दहेज हत्या के मामले में पति समेत चार को आजीवन कारावास

बलिया 12 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बलिया जिले की एक अदालत ने दहेज हत्या के साढ़े पांच वर्ष पुराने मामले में बुधवार को अभियुक्त पति समेत चार ससुराली जनों को आजीवन कारावास के साथ 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
अभियोजन पक्ष के अनुसार हल्दी थाना क्षेत्र के बेलहरी ग्राम के देवनाथ पाठक ने अपनी पुत्री 24 वर्षीय कुसुम का विवाह 25 फरवरी 2012 को इसी थाना क्षेत्र के बिगही ग्राम के संदीप तिवारी से किया था। शादी के करीब एक साल बाद ससुराल में गत एक अप्रैल 2013 को पूर्वान्ह कुसुम को मिट्टी का तेल से जलाकर मार डाला गया ।
कुसुम के मायके वालों ने उसके पति समेत परिवार के चार सदस्यों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था । इस मुकदमें की सुनवाई करते हुए अपर जिला न्यायाधीश जया पाठक ने दोनों पक्ष की सुनवाई के बाद अभियुक्त पति संदीप तिवारी,जेठ उत्तम तिवारी ,भाभी प्रेम कला और सास सोनी को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही न्यायालय ने चारों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी किया।
सं त्यागी
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image