Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बहादुर महिला ने मगरमच्छ के मुंह से पति को बचाया

बड़वानी, 20 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के पाटी वन क्षेत्र में आज एक महिला ने अपने पति को मगरमच्छ के मुंह से निकाल कर बहादुरी का परिचय दिया।
अधिकृत जानकारी के अनुसार आज पाटी वन क्षेत्र के बोरखेड़ी में नर्मदा नदी में नहाने गए आदिवासी लूसिया के दोंनो पैरों को मगरमच्छ द्वारा घायल कर दिए जाने के उपरांत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लूसिया ने बताया कि जैसे ही उसने अपने पांव को नर्मदा नदी के जल में रखा वैसे ही एक मगरमच्छ ने उसे जकड़ लिया । उसकी पत्नी उंगली बाई ने मगरमच्छ को पत्थर मारे जिससे उसकी पकड़ ढीली हुई। इसी दौरान उसने मगरमच्छ की नाक पर अपना दूसरा पैर दे मारा लेकिन उसने पूरी तरह उसे नहीं छोड़ा।
इसके बाद लूसिया ने हिम्मत से काम लेते हुए एक हाथ से एक चट्टान को पकड़ा तथा दूसरे हाथ से उसकी पत्नी उंगली बाई ने उसे ऊपर खींचने में मदद की।
वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी हरे सिंह ठाकुर ने बताया कि लूसिया के इलाज की पूरी व्यवस्था कराई जा रही है तथा उसे सहायता राशि भी प्रदान की जा रही है।
सं नाग
वार्ता
image