Wednesday, Apr 17 2024 | Time 00:40 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बहराइच में जांच के लिये आयी पुणे पुलिस की टीम के सात लोग घायल

बहराइच में जांच के लिये आयी पुणे पुलिस की टीम के सात लोग घायल

बहराइच, 24 जनवरी (वार्ता)उत्तर प्रदेश में बहराइच के नानपारा क्षेत्र में जांच के सिलसिले में नेपाल गई महाराष्ट्र के पुणे की पुलिस टीम की कार अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक महिला समेत सात लोग घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि महाराष्ट्र में पुणे के मार्कयार्ड क्षेत्र निवासी एक व्यवसायी के यहां पिछले माह नेपाल निवासी एक युवक ने नौकरी करते हुए लाखों की चपत लगा दी थी। इस मामले में व्यवसायी की ओर से मामला दर्ज किया गया था। नौ सदस्यीय पुलिस टीम रविवार को बहराइच आई थी। टीम के तीन सदस्य नानपारा में ठहर गए थे। एक महिला सिपाही समेत छह सदस्य नेपाल चले गए थे। वहां पर विवेचना कर बुधवार देर रात को टीम कार से वापस नेपाल सीमा पार कर बहराइच लौट रही थी।

इस बीच नानपारा-रुपईडीहा मार्ग पर सेंट पीटर स्कूल के पास कार अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। इस हादसे में महाराष्ट्र के पुणे निवासी पुलिसकर्मी मिलेंंद्र , संदीप , प्रेमा , वैभव मोरे , संदीप गुले , संजय तथा फखरपुर निवासी चालक रेहान उर्फ सल्लू घायल हो गए जिसमें तीन की हालत गंभीर है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल चालक ने बताया कि कार के सामने अचानक गायों का झुंड आने के चलते हादसा हुआ।

सं भंडारी

वार्ता

image