Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:28 Hrs(IST)
image
खेल


भाग्यवती, अंकुशिता इलीट मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

भाग्यवती, अंकुशिता इलीट मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

कन्नूर, 05 दिसम्बर (वार्ता) इंडिया ओपन में स्वर्ण पदक जीतने वाली भाग्यवती काचारी और पूर्व युवा विश्व चैम्पियन अंकुशिता बोरो ने गुरुवार को चौथी इलीट महिला मुक्केबाजी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

इलीट महिला मुक्केबाजी राष्ट्रीय चैंपियनशिप मुंडायाड इंडोर स्टेडियम में खेली जा रही है। असम की मुक्केबाज ने आरएसपीबी का प्रतिनिधित्व करते हुए पिछले वर्ष मध्य प्रदेश के लिए कांस्य पदक जीतने वाली जिज्ञासा राजपूत को 81 किग्रा वर्ग में 5-0 से हराया। काचारी की ही राज्य की अंकुशिता बोरो ने 64 किग्रा में आसान जीत हासिल की। अंकुशिता ने हिमाचल प्रदेश की एरिका शेखर को 5-0 से हराया।

पिछले संस्करण में रजत पदक जीतने वाली हरियाणा की नुपुर को भी 75 किग्रा वर्ग में जीत हासिल करने में दिक्कत नहीं हुई। नुपुर ने हिमाचल प्रदेश की संध्या को 5-0 से हराया। नुपुर ने एशियाई चैम्पियनशिप के बाद पहली बार रिंग में वापसी की है।

इसके अलावा ऑल इंडिया पुलिस की लालफाकमावी राल्ते ने केरल की शीतल शाजी को 81 किग्रा वर्ग में 5-0 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनायी। मिजोरम के लिए अबिसाक वी. ने जीत हासिल की। अबिसाक ने तमिलनाडु की आर. प्रियदर्शिनी को 64 किग्रा वर्ग में पहले ही राउंड में बाहर कर दिया।

हालांकि मध्य प्रदेश की खिलाड़ी निशा यादव उल्टफेर का शिकार हुईं और उन्हें 64 किग्रा वर्ग में हार का सामना करना पड़ा। उत्तर प्रदेश की अराधना पटेल ने राउंड-2 में आरएससी के आधार पर निशा को हराया। केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर पहली बार नेशनल्स में हिस्सा ले रहे लद्दाख को भी चौंकाने वाले परिणाम का सामना करना पड़ा। उसकी स्टार फारिना लियास को केरल की अंशुमोल बेनी के हाथों पहले राउंड में आरएससी से हार का सामना करना पड़ा।

दिल्ली की तरफ से अंजलि ने 69 किग्रा और शलाखा सिंह ने 75 किग्रा में जीत हासिल करते हुए अंतिम-8 दौर में जगह बनाई। अंजलि ने पंजाब की गगनदीप कौर को 5-0 से हराया जबकि शलाखा ने महाराष्ट्र की मनीषा ओजा को इसी स्कोरलाइन से हराया।

आंध्र प्रदेश के लिए गोम्पा गेया रुपिनी ने 81 किग्रा में जीत हासिल करते हुए अंतिम-8 में जगह बनाई। इसी तरह तेलंगाना के लिए सारा कुरैशी ने भी आगे का सफर तय किया। सारा को हालांकि 81 किग्रा में हरियाणा की निर्मल के खिलाफ वॉकओवर मिला।

टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले 6 दिसम्बर से खेले जाएंगे जबकि फाइनल मुकाबले 8 दिसम्बर को होंगे।

शोभित

वार्ता

More News
बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

25 Apr 2024 | 7:22 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

see more..
पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

25 Apr 2024 | 3:44 PM

कराची, 25 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

see more..
image