Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:09 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भांजे की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार

खरगोन 18 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के मेन गांव में 8 वर्षीय बालक की कुएं में फेंककर हत्या करने के आरोप में आज उसके मामा को गिरफ्तार कर लिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने ने बताया कि 8 वर्षीय कुणाल की हत्या करने के आरोप में उसके मामा सचिन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को आज खरगोन स्थित एक न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मेनगांव निवासी सचिन और उसकी पत्नी में अक्सर शराब पीने को लेकर विवाद हुआ करता था। जिसके चलते उनके साथ रह रही विधवा बहन ने सचिन की पत्नी को अपने मायके भेज दिया था। पत्नी के मायके भेजे जाने से नाराज सचिन ने 10 सितंबर की रात्रि अपनी विधवा बहन के पुत्र 8 वर्षीय कुणाल को अपने साथ ले जाकर एक कुएं में धक्का दे दिया था। कुणाल के नहीं मिलने पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी। बाद में उसकी लाश कुएं में मिलने पर पुलिस द्वारा शक के आधार पर हिरासत में लेकर की गई पूछताछ में सचिन ने अपना आरोप स्वीकार कर लिया।
उसने बताया कि विधवा बहन व मां द्वारा पति पत्नी के बीच हस्तक्षेप किए जाने के चलते उसने उक्त कदम उठाया।
सं बघेल
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image