Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:53 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


भोजन छीने जाने की घटनाओं के बाद रेलवे ने स्टेशनों पर बढ़ाई सुरक्षा

भुवनेश्वर, 28 मई (वार्ता) देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर प्रवासी श्रमिकों की ओर से भोजन छीने जाने की घटनाओं के बाद पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) ने स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
ईसीओआर की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों को प्रत्येेक दिन भोजन के एक लाख से अधिक पैकेट वितरित किए जाते हैं। यह पैकेट नामित स्टेशनों पर प्रवासी श्रमिकों को दिए जाते हैं। कई सप्ताह से ईसीओआर के सभी स्टेशनों पर भोजन वितरण का कार्य सुचारु रूप से चल रहा था। इस बीच, खाने की ट्रॉलियों से खाने के पैकेट छीने जाने की घटनाओं की रिपोर्ट के बाद संबंधित रेलवे स्टेशनों पर रेलवे पुलिस बल के जवानों की संख्या बढ़ाई गयी है।
सूत्रों ने बताया कि अब श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों को आईआरसीटीसी के केटरिंग कॉन्ट्रैक्टर की ओर से रेलवे पुलिस के जवानों की निगरानी में खाना वितरित किया जाएगा। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाएगी।
ईसीओआर के अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक श्रमिक स्पेशन ट्रेन में महिलाओं और बुजुर्गों के अलावा बच्चे भी होते हैं और यदि इसी तरह से कुछ युवाओं द्वारा खाना छीने जाने की घटनाएं होती रहीं तो कई लोगों को भोजन से वंचित रहना पड़ सकता है। इसको देखते हुए संबंधित स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के बीच प्रवासी श्रमिकों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें भोजन तथा पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी जूझना पड़ रहा है।
रवि.श्रवण
वार्ता
More News
चुनाव आयोग ने बंगाल में दो पुलिस अधिकारियों को किया निलंबित

चुनाव आयोग ने बंगाल में दो पुलिस अधिकारियों को किया निलंबित

20 Apr 2024 | 2:53 PM

कोलकाता 20 अप्रैल (वार्ता) भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने पश्चिम बंगाल में ओसी रैंक के दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

see more..
केरल में मतदान अधिकारी, बीएलओ  निलंबित

केरल में मतदान अधिकारी, बीएलओ निलंबित

20 Apr 2024 | 2:53 PM

कन्नूर, 20 अप्रैल (वार्ता) केरल में कन्नूर के जिला कलेक्टर एवं चुनाव अधिकारी अरुण के विजयन ने मतदान प्रक्रिया के दौरान कन्नूर संसदीय क्षेत्र के बूथ 70 में एक मतदाता को प्रतिरुपित करने की शिकायत पर शनिवार को एक मतदान अधिकारी और बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) को निलंबित कर दिया।

see more..
image