Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:15 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


भाजपा के सम्राट चौधरी के भाई रोहित चौधरी जदयू में शामिल

भाजपा के सम्राट चौधरी के भाई रोहित चौधरी जदयू में शामिल

पटना 19 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलो में जारी खींचतान के बीच सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख घटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोटे से मंत्री सम्राट चौधरी के भाई रोहित चौधरी आज जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल हो गए।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की मौजूदगी में यहां बुधवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में श्री रोहित चौधरी ने जदयू में शामिल होने की घोषणा की। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिंह ने उन्हें जदयू की सदस्यता ग्रहण कराई।

जदयू में शामिल होने के बाद श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि जदयू से उनका पुराना नाता रहा है। इससे पहले वह समता पार्टी में भी मुख्यमंत्री श्री कुमार के साथ काम कर चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास की ओर अग्रसर हुआ है। उन्होंने अपने भाई सम्राट चौधरी के भाजपा में होने पर कहा कि उनकी राजनीति अपनी है और मैं तो अपनी राजनीति करता हूं।

उल्लेखनीय है कि मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा उपचुनाव से पहले बिहार की राजनीति में श्री चौधरी का जदयू में शामिल होना एक बड़ा कदम माना जा रहा है। श्री चौधरी बिहार के दिग्गज नेता एवं पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के पुत्र हैं वहीं उनके भाई सम्राट चौधरी नीतीश सरकार में भाजपा कोटे से मंत्री हैं। दरअसल मुंगेर जिले की राजनीति में श्री शकुनी चौधरी के परिवार की अहम भूमिका होती है और ऐसे में श्री रोहित चौधरी का उप चुनाव के समय जदयू में शामिल होना एक बड़ा राजनीतिक कदम माना जा रहा है।

उपचुनाव वाले कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) तथा तारापुर की सीट के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती दो नवंबर को की जाएगी। कुशेश्वरस्थान से सत्तारूढ़ जदयू के शशिभूषण हजारी और तारापुर से इसी दल के डॉ. मेवालाल चौधरी के निधन के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है।

उपाध्याय सूरज

वार्ता

image