Wednesday, Apr 24 2024 | Time 06:09 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर » HJMUE


भाजपा ने की कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

जम्मू 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के जम्मू-कश्मीर प्रदेश इकाई ने राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ,कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह और बनिहाल के पूर्व विधायक वाकर रसूल वाणी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर गुरुवार को चुनाव आयोग में लिखित शिकायत दर्ज की।
भाजपा सूत्रों के अनुसार आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर इन नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गयी है। श्री वाणी ने 18 अप्रैल को मतदान के दिन अपना एक ऑडियो क्लिप विभिन्न सोशल मीडिया समूहों को भेजा था जिसमें उधमपुर-डोडा संसदीय सीट से चुनावी समर में उतरे पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार सामग्री थी।
इस क्लीप में श्री आजाद के बारे में कहा गया है कि उन्होंने श्री वाणी को डोडा क्षेत्र के लोगों से सम्प्रदाय विशेष के नाम पर वोट मांगने की सलाह दी थी।
भाजपा ने चुनाव अायोग से कांग्रेस नेताओं के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की।
आशा, संतोष
वार्ता
There is no row at position 0.
image