Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:46 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


भाजपा ने राहुल गांधी के ट्वीट को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की

भाजपा ने राहुल गांधी के ट्वीट को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की

पटना 28 अक्टूबर(वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव के दिन महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

भाजपा ने बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में श्री राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 28 अक्टूबर को प्रथम चरण के मतदान के दिन उन्होंने महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए ट्वीट किया है जबकि पहले चरण में मतदान के लिए अपील करने का समय 48 घंटे पूर्व ही समाप्त हो चुका है। बावजूद इसके श्री गांधी ने इस तरह की अपील की है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

गौरतलब है कि श्री गांधी ने आज सुबह ट्वीट कर कहा, “इस बार न्याय, रोजगार, किसान-मजदूर के लिए। आपका वोट हो सिर्फ महागठबंधन के लिए। बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं।” इस ट्वीट के साथ ही श्री गांधी ने ‘आज बदलेगा बिहार’ का हैशटैग भी दिया था।

शिवा सूरज

वार्ता

image