Friday, Mar 29 2024 | Time 14:21 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


भूजल स्तर में गिरावट को लेकर बुलायी गई बैठक सही दिशा में कदम :आप

भूजल स्तर में गिरावट को लेकर बुलायी गई बैठक सही दिशा में कदम :आप

चंडीगढ़ 20 जून (वार्ता) पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता अमन अरोड़ा ने ठोस जल नीति बनाने के लिये मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से कल बुलायी गई बैठक का स्वागत किया है ।

श्री अरोड़ा ने आज यहां एक बयान में कहा कि तेजी से गिरते भूमिगत जल स्तर के मुद्दे पर विचार करने के लिए बुलाई गई बैठक सही दिशा में उठाया गया कदम है । उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान राज्य तथा नदियों की इस धरती के लिए पिछले सात दशकों में किसी भी सरकार ने न तो कृषि नीति और न ही पानी नीति बनायी जिसका खामियाजा आज भुगतना पड़ रहा है।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर सियासी हमला बोलते हुये कहा कि इन नेताओं की पंजाब के प्रति संवेदनहीनता के कारण पानी के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाकर, खुद सत्ता का सुख भोग रहे । इन नेताओं की पंजाब विरोधी नीतियों ने राज्य को रेगिस्तान बनाने के कगार पर ला खड़ा किया है।

श्री अरोड़ा ने कहा कि राजस्थान ने पंजाब से पानी लेकर तो अपने राज्य के लिए नीति बना ली लेकिन राज्य सरकारें सोती रहीं ।

उन्होंने राज्य सरकार से प्रदेश के लिए जलनीति बनाने की मांग की ताकि पंजाब को रेगिस्तान बनने से बचाया सके।

शर्मा

वार्ता

image