Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:44 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के 111 सैम्पल में 86 नेगेटिव पाए गये

भोपाल 30 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज तक जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 111 सैम्पल प्राप्त हुये है जिनमें से 86 नेगेटिव पाए गए है 03 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए है, 03 सैम्पल रिजेक्ट हुये, जबकि 19 की रिपोर्ट आना शेष हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी किए गये बुलेटिन के अनुसार आज कुल 15 नये सैम्पल भेजे गये है। व्हाटअप हेल्प लाइन (कोविड-19) पर कुल 385 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से सभी का संतोषजनक निराकरण किया गया है। ऐसे लोग जिन्हें कोरोना संबंधी लक्षण प्रतीत हो रहे थे ऐसे कुल 225 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया जाकर संतोषजनक निराकरण किया गया है।
किसी स्थान को सेनेटाइज करने संबंधी 352 शिकायतों में से 269 निराकरण किया गया है। 104/181 एवं जिला स्तरीय व्हाटअप नम्बर 9301089967 एवं राज्य स्तरीय व्हाटअप नम्बर 8989011180 के माध्यम से सभी प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर भोपाल जिले में 1298 लोगों को नगर निगम भोपाल द्वारा स्टींकर लगाकर होम क्वातरनटाईन किया गया है। आज तक 809 लोग बाहर से यात्रा कर आएं है जिनमें से 754 भारतीय यात्री है।
इनमें संक्रमित पी-1 के 22, संक्रमित पी-2 के 176 और संक्रमित व्यवक्ति पी-3 के 25 लोगों को होम क्वारनटाईन किया गया है। इस प्रकार कुल 2 हजार से अधिक परिवारों को होम क्वालरनटाईन में रखा गया है। जिनमें अब तक 42 लोगों का होम क्वासरनटाईन पीरियड समाप्त हो चुका है।
नाग
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
image