Thursday, Apr 18 2024 | Time 14:51 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भोपाल में कोरोना के 356 नए मामले

भोपाल, 28 नवंबर (वार्ता) भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के 356 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 31,333 हो गयी है।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अोर से कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार 3176 सैंपल की जांच में 356 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं 263 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया। कुल 28071 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। जिले में अब तक 515 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में एक्टिव केस लगभग 2700 हैं।
राज्य में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित इंदौर जिले में अब तक लगभग 41 हजार व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और एक्टिव केस साढ़े चार हजार के पास पहुंच रहे हैं। इसके अलावा ग्वालियर में एक्टिव केस 890 और जबलपुर जिले में 739 हैं। वर्तमान में सभी 52 जिलों में एक्टिव मरीज हैं।
मध्यप्रदेश में 20 मार्च को कोरोना संक्रमण का पहला प्रकरण जबलपुर जिले में सामने आया था और आठ माह से अधिक अवधि के दौरान कुल दो लाख एक हजार पांच सौ से अधिक कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिल चुके हैं।
प्रशांत
वार्ता
image