Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:05 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भूपेश ने एक दशक से रिक्त शिक्षकों के 19 पदों को दी मंच से मंजूरी

भूपेश ने एक दशक से रिक्त शिक्षकों के 19 पदों को दी मंच से मंजूरी

रायपुर 21 जनवरी(वार्ता)छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित विवेकानंद विद्यापीठ में वित्त विभाग की अनुमति नही मिलने के कारण शिक्षकों के एक दशक से रिक्त 19 पदों को भरने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से ही वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी।

श्री बघेल आज विवेकानंद विद्यापीठ में स्वामी विवेकानंद जी जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।वहां पर उन्हे बताया गया कि विवेकानंद विद्यापीठ में 19 पद एक दशक से भी अधिक समय से वित्त विभाग की स्वीकृति नही मिलने के कारण भरे नही जा सकेंगे। विवेकानंद विद्यापीठ के सचिव डा.ओमप्रकाश वर्मा ने इसकी पूरी ब्योरे के साथ जानकारी दी।

श्री बघेल ने वित्त विभाग के दशकों से इन पदों को भरने की स्वीकृति नही दिए जाने पर आश्चर्य जताते हुए मंच से ही इन्हे वित्तीय स्वीकृति देने की घोषणा की।उन्होने कहा कि.. वित्त विभाग भी उनके पास ही है,इस कारण मैं इनकी तत्काल स्वीकृति प्रदान करता हूं..।

साहू

वार्ता

image