Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:37 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


भारत 2032 ओलंपिक तक सौ पदक का लक्ष्य हासिल करने में सक्षम: राठौर

भारत 2032 ओलंपिक तक सौ पदक का लक्ष्य हासिल करने में सक्षम: राठौर

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (वार्ता) पूर्व खेल मंत्री एवं ओलंपिक रजत पदक विजेता राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने बुधवार को कहा कि भारत 2032 तक ओलंकपिक खेलों में 100 पदक जीतने में सक्षम है।

श्री राठौर ने लोकसभा में युवा मामले एवं खेल मंत्रालय से संबद्ध अनुदान माँगों पर चर्चा में हिस्सा लेते हुये कहा, “वर्ष 2032 तक हमें 100 ओलंपिक मेडल का लक्ष्य रखना चाहिये और हम उसे हासिल कर सकते हैं।”

उन्होंने सरकार को सलाह दी कि राष्ट्रीय खेल विकास कोष (एनएसडीएफ) के बोर्ड में देश के 10 बड़े कॉर्पोरेट घरानों के प्रमुखों को लंबे समय के लिए नियुक्त करना चाहिए। उनसे 100-100 करोड़ रुपये का योगदान देने के लिए कहा जा सकता है। इस प्रकार आसानी से एक हजार करोड़ रुपये की राशि कोष के लिए जुटायी जा सकती है। खास बात यह है कि इस कोष में जितना पैसा कॉर्पोरेट से आता है सरकार भी उतना ही पैसा देती है। इस राशि का उपयोग प्रशिक्षण और खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं के विकास में किया जाता है।

निशानेबाजी में 2004 एथेंस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले श्री राठौर ने कहा कि भारत में प्रतिभा है, लेकिन उसे मंच देना जरूरी है। ‘खेलो इंडिया’ के जरिये मोदी सरकार वहीं काम कर रही है। आज से 10 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतने वाला हर खिलाड़ी इसी ‘खेलो इंडिया’ से निकली हुई प्रतिभा होगा।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद पहली बार हम कह सकते हैं कि खेलों पर फोकस आया है और खिलाड़ियों को मान-सम्मान दिया जा रहा है। पहले कहावत थी “...खेलोगे-कूदोगे, होगे खराब।” आज यह सोच बदल गयी है। अब लोग कहते हैं “खेलोगे-कूदोगे बनोगे लाजवाब।” पहले खेल संघ हर बात पर कहता था कि पैसे नहीं हैं। अब हम कहते हैं कि खिलाड़ियों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है।

अजीत.श्रवण

जारी वार्ता

There is no row at position 0.
image