Friday, Mar 29 2024 | Time 20:18 Hrs(IST)
image
बिजनेस


भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस का ग्रॉस प्रीमियम बढ़कर 1087 करोड़ हुआ

नयी दिल्ली 10 दिसंबर (वार्ता) बीमा क्षेत्र की कंपनी भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 1087 करोड़ रुपये का ग्रॉस प्रीमियम राजस्व अर्जित किया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के ग्रॉस प्रीमियम की तुलना में 38 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि वर्ष 2017-18 की इसी अवधि में 788 करोड़ रुपये का ग्रॉस प्रीमियम राजस्व अर्जित किया गया था।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव श्रीनिवासन ने कहा कि सुपीरियर रिस्क सलेक्शन, बेहतर परिचालन सुविधा, आॅटोमेशन तथा डिजिटाइज़ेशन पर अत्यधिक जोर दिये जाने के बल पर कंपनी को बेहतर परिणाम मिला है। इन प्रयासों के चलते कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 की पहली छमाही में पहली बार लाभ दर्ज किया है और कंपनी विकास की अपनी इस रफ्तार को बरकरार रखेगी।
उन्होंने कहा कि सभी उत्पादों ने विस्तार किया है और सभी श्रेणियों तथा चैनल जैसे हेल्थ इंश्योरेंस के अलावा व्यक्तिगत दुर्घटना तथा यात्रा, कमर्शियल और फसल से जुड़े उत्पादों ने लाभ अर्जित किया है।
शेखर
वार्ता
image