Friday, Mar 29 2024 | Time 00:00 Hrs(IST)
image
खेल


भारत-ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में खेलेंगे दिन-रात्रि टेस्ट

भारत-ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में खेलेंगे दिन-रात्रि टेस्ट

मेलबोर्न, 27 मई (वार्ता) भारत इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे में दिन-रात्रि टेस्ट एडिलेड ओवल मैदान पर खेल सकता है जबकि पहला टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जा सकता है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 2020-21 सत्र के लिए अपना अस्थायी कार्यक्रम इस सप्ताह के अंत तक घोषित कर सकता है लेकिन स्थलों का आवंटन कोरोना वायरस के कारण अनिश्चितता की स्थिति पर निर्भर करेगा।

यह माना जा रहा है कि भारत ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर गुलाबी गेंद से अपना पहला डे-नाईट टेस्ट एडिलेड मैदान पर खेल सकता है। भारत ने अपना पहला डे-नाईट टेस्ट पिछले साल कोलकाता के ईडन गार्डन में बंगलादेश के खिलाफ खेला था और जीता था। चार टेस्टों की सीरीज का पहला टेस्ट ब्रिस्बेन में हो सकता है जहां मेजबान टीम 1988 के बाद हारी नहीं है।


ऐसी खबरें सामने आने से ऑस्ट्रेलिया में एक ही स्थल पर सीरीज के सभी टेस्ट कराने की संभावना ख़त्म होती नजर आ रही है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्टों की सीरीज का दिसम्बर के पहले सप्ताह में शुरू होना निर्धारित है और इसका पहला टेस्ट ब्रिस्बेन में हो सकता है जहां भारत अपने 2018-19 के पिछले सफल दौरे में नहीं खेला था।

अगला टेस्ट एडिलेड में हो सकता है जो गुलाबी गेंद से होगा। गुलाबी गेंद से टेस्ट ऑस्ट्रेलियाई सत्र का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। भारत ने अपने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलने से इंकार कर दिया था।

वर्ष 2018-19 के अपने आखिरी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली श्रृंखला जीत हासिल की थी उस वक्त कप्तान विराट कोहली ने दिन रात टेस्ट मैच खेलने के प्रस्ताव को गुलाबी गेंदों से खेलने की अनुभवहीनता के कारण ठुकरा दिया था।

ऑस्ट्रेलिया का गुलाबी गेंदों से रिकॉर्ड शानदार है और उसने गुलाबी गेंद से खेले गए अपने सभी सातों दिन-रात्रि टेस्ट मैच जीते हैं।

मैचों के दौरान जहां तक दर्शकों की बात है तो यह कोरोना को लेकर जन समूह के इकठ्ठा होने पर सरकारी आदेशों पर निर्भर करेगा। तीसरा और चौथा टेस्ट मेलबोर्न और सिडनी में खेला जा सकता है।

टेस्ट सत्र ऑस्ट्रेलिया की पर्थ में अफगानिस्तान के साथ भिड़ंत से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट में पहली बार अफगानिस्तान से खेलेगा।

राज

वार्ता

 

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image