Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:31 Hrs(IST)
image
बिजनेस


भारत की विकास दर 5.7 प्रतिशत रहने का अनुमान : यूएन

भारत की विकास दर 5.7 प्रतिशत रहने का अनुमान : यूएन

नयी दिल्ली 17 जनवरी (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र ने चालू वित्त वर्ष में भारत की विकास दर के 5.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताते हुये शुक्रवार को कहा कि ढांचागत सुधारों को जारी रखने पर आर्थिक विकास दर पुराने स्तर पर पहुँच सकती है और अगले वित्त वर्ष में इसके बढ़कर 6.6 प्रतिशत पर पहुँचने की उम्मीद है।

संयुक्त राष्ट्र की विश्व आर्थिक स्थित एवं परिदृश्य रिपोर्ट, 2020 के अनुसार वर्ष 2018 में विकास दर 6.8 प्रतिशत रही थी जो वर्ष 2019 में गिरकर 5.7 प्रतिशत पर आ गयी। भारत के वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज और वित्तीय क्षेत्र सुधार, निवेश और उपभोग बढ़ाने से अगले वित्त वर्ष में विकास दर के बढ़कर 6.6 प्रतिशत पर पहुँचने का अनुमान है, लेकिन आर्थिक विकास दर को पिछले स्तर पर लाने के लिए लगातार ढांचागत सुधार को जारी रखना होगा।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2020 में वैश्विक विकास दर 2.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। व्यापार तनाव, वित्तीय उतार-चढ़ाव और भू-राजनैतिक तनाव से सुधार पर अतिरिक्त नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। चालू वर्ष में यदि स्थित अनुकूल नहीं रही तो वैश्विक विकास दर गिरकर 1.8 प्रतिशत पर आ सकती है।

रिपोर्ट में दक्षिण एशिया के वर्ष 2020 में 5.1 प्रतिशत की गति से बढ़ने का अनुमान जताया गया है जो वर्ष 2019 में एक दशक के निचले स्तर 3.3 प्रतिशत पर आ गया था।

शेखर

वार्ता

More News
सितारगंज में आईओसी के 100वां इंडेन बॉटलिंग प्लांट  से आपूर्ति शुरू

सितारगंज में आईओसी के 100वां इंडेन बॉटलिंग प्लांट से आपूर्ति शुरू

28 Mar 2024 | 3:35 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) सरकारी क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन (आईओसी) ने गुरुवार को कहा कि सितारगंज में उसके 100वें अत्याधुनिक इंडेन एलपीजी (घरेलू रसोई गैस) बॉटलिंग प्लांट से एलपीजी भरे सिलेंडरों के पहले ट्रक की निकासी शुरू हो गयी है।

see more..
ल्यूमिनस पावर का सोलर पैनल प्लांट शुरु

ल्यूमिनस पावर का सोलर पैनल प्लांट शुरु

28 Mar 2024 | 3:35 PM

रूद्रपुर 28 मार्च,(वार्ता ) स्थायित एवं सोलर समाधानों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए प्रमुख उर्जा समाधान कंपनी ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने उत्तराखण्ड के रूद्रपुर में 120 करोड़ रुपए के निवेश से निर्मित सोलर पैनल फैक्टरी का उद्घाटन किया।

see more..
image