Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:32 Hrs(IST)
image
दुनिया


भारत ने वुहान से पड़ोसी देशों के नागरिकों को निकालने की पेशकश की

बीजिंग, 17 फरवरी (वार्ता) भारत ने कहा है कि इस हफ्ते के अंत में चीन में चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति करने वाले हवाई जहाज में वापसी में पड़ोसी देशों के नागरिकों को भेजा जा सकता है लेकिन यह सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा।
भारत सरकार इस हफ्ते के अंत में वुहान में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति के लिए एक हवाई जहाज भेज रही है और यह पेशकश की गयी है कि जहाज के वापस जाने के समय इसमें पड़ोसी देशों के नागरिकों को ले जाया जा सकता है। इसमें वुहान और हुबेई प्रांतों से भारतीय नागरिकों को भी लाया जा सकता है।
चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिस्त्री ने एक ट्वीट कर कहा कि जब यह हवाई जहाज वापस जाएगा तो इसमें उपलब्ध सीटों के आधार पर भारत सरकार पड़ोसी देशाें के नागरिकों को ले जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग वापसी में इस फ्लाइट के जरिए जाना चाहते हैं, वे भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं। वुहान और हुबेई प्रांतों में इस समय अनेक भारतीय रह रहे हैं और ये लोग स्वदेश लौटने के इच्छुक हैं तथा पिछले दो हफ्तों से ये भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं।
उन्होंने एक और ट्वीट में कहा,“ हम वुहान और हुबेेई में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों से आग्रह करते हैं कि अगर वे स्वदेश लौटना चाहते हैं तो 17 फरवरी शाम सात बजे तक जल्द से जल्द हमारे हॉटलाइन 8618610952903 और +8618612083629 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं अथवा हेल्पलाइन बीजिंगएटदरेटऑफ एमईएडाटगावडाटइन पर
ई-मेल भेज सकते हैं।”
जितेन्द्र.श्रवण
वार्ता
image