Friday, Apr 19 2024 | Time 17:05 Hrs(IST)
image
बिजनेस


भारतीय कंपनियों का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश घटा

मुंबई 18 सितम्बर (वार्ता) भारतीय कंपनियों का विदेशों में प्रत्यक्ष निवेश अगस्त 2018 में 39 प्रतिशत घटकर 99 करोड़ डॉलर रह गया।
रिजर्व बैंक द्वारा आज जारी आँकड़ों के अनुसार, अगस्त 2017 में भारतीय कंपनियों ने विदेशों में 161.70 करोड़ डॉलर का प्रत्यक्ष निवेश किया था जो इस वर्ष अगस्त में घटकर 99.21 करोड़ डॉलर रह गया। इस प्रकार इसमें 38.65 फीसदी की गिरावट आयी है। इस साल जुलाई में भारतीय कंपनियों ने विदेशों में 138.71 करोड़ डॉलर का निवेश किया था।
अगस्त 2018 में एक साल पहले की तुलना में भारतीय कंपनियों ने शेयरों, ऋणों तथा गारंटी तीनों में कम निवेश किया। शेयर में उनका निवेश 24.31 प्रतिशत घटकर 19.79 करोड़ डॉलर, ऋणों में 43.55 प्रतिशत घटकर 16.82 करोड़ डॉलर और गारंटी में 40.80 प्रतिशत घटकर 62.60 करोड़ डॉलर रह गया।
अजीत/शेखर
वार्ता
image