Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:32 Hrs(IST)
image
खेल


भारतीय महिला टीम ने लगाया जीत को चौका

भारतीय महिला टीम ने लगाया जीत को चौका

मेलबोर्न, 29 फरवरी (वार्ता) सेमीफाइनल में पहुंच चुकी भारतीय महिला टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लेफ्ट आर्म स्पिनर राधा यादव (23 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी और युवा ओपनर शेफाली वर्मा (47) की विस्फोटक पारी के दम पर श्रीलंका को शनिवार को सात विकेट से पीटकर आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में जीत का चौका लगा दिया।

राधा यादव की घातक गेंदबाजी से भारत ने श्रीलंका को 20 ओवर में नौ विकेट पर 113 रन पर रोक दिया। भारत ने 14.4 ओवर में तीन विकेट पर 116 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। राधा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

16 साल की युवा ओपनर शैफाली वर्मा ने एक और विस्फोटक पारी खेलते हुए मात्र 34 गेंदों पर सात चौकाें और एक छक्के की मदद से शानदार 47 रन बनाये और भारत ने 32 गेंद शेष रहते मैच समाप्त कर दिया। भारत ने इससे पहले गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, बंगलादेश और न्यूजीलैंड को हराया था।

भारत की यह लगातार चौथी जीत रही और वह आठ अंकों के साथ ग्रुप ए में शीर्ष स्थान पर रहा। भारत का सेमीफाइनल में ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम के साथ मुकाबला होगा। भारत के ग्रुप ए में दूसरे नंबर की टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला है। दोनों के तीन-तीन मैचों से 4-4 अंक हैं।

दिन के अन्य मैच में न्यूजीलैंड ने बंगलादेश को 17 रन से हराकर अपनी सेमीफाइनल उम्मीदों को कायम रखा। बंगलादेश लगातार तीसरी हार के साथ होड़ से बाहर हो गया। इस ग्रुप से श्रीलंका की टीम भी लगातार तीन मैच हारकर होड़ से बाहर हो चुकी है।


16 साल की शेफाली ने इस विश्व कप में चार मैचों में अब तक 29, 39, 46 और 47 रन बनाये हैं। इस युवा बल्लेबाज की बल्लेबाजी का आलम यह है कि वह शुरुआत में इतनी तेज बल्लेबाजी करती हैं कि बाद की बल्लेबाजों के लिए भी काम आसान हो होता है। इस मैच में भी उन्होंने अपने 47 रनों में 34 रन बॉउंड्री से निकाले जो महिला क्रिकेट में बहुत कम देखने में आता है।

शेफाली ने स्मृति मंधाना के साथ पहले विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की जिसमें मंधाना का योगदान 17 रनों का था। मंधाना ने 12 गेंदों में तीन चौके लगाए। शेफाली ने फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। कप्तान हरमनप्रीत की खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रही और 14 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गयीं।

हरमन का विकेट 81 और शेफाली का विकट 88 के स्कोर पर गिरा। जेमिमा रोड्रिग्स ने 15 गेंदों पर नाबाद 15 और दीप्ति शर्मा ने 13 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाकर भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया।

इससे पहले राधा यादव ने चार ओवर में 23 रन पर चार विकेट और राजेश्वरी गायकवाड ने 18 रन पर दो विकेट लेकर श्रीलंका को 113 रन पर ही रोक दिया। दीप्ति शर्मा, शिखा पांडेय और पूनम यादव को एक-एक विकेट मिला। श्रीलंका की तरफ से ओपनर एवं कप्तान चामरी अटापट्टू ने 24 गेंदों में 33 और कविशा दिलहारी ने 16 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाये।


न्यूजीलैंड की उम्मीदें कायम: मेलबोर्न में न्यूजीलैंड ने बंगलादेश को छोटे स्कोर वाले मैच में 17 रन से हराकर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को कायम रखा। न्यूजीलैंड की टीम हालांकि 18.2 में 91 रन पर सिमट गयी गयी लेकिन उसने बंगलादेश को 19.5 ओवर में मात्र 74 रन पर ढेर कर दिया।

न्यूजीलैंड की पारी में ओपनर रेचेल प्रीस्ट ने 32 गेंदों पर 25 रन, सूजी बेटस ने 15, कप्तान सोफी डिवाइन ने 12 और मैडी ग्रीन ने 11 रन बनाये। न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी आठ विकेट मात्र 25 रन जोड़कर गंवाए। बंगलादेश की तरफ से रितु मोनी ने 18 रन पर चार विकेट और कप्तान सलमा खातून ने सात रन पर तीन विकेट लिए।

बंगलादेश की पारी में निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 21 रन बनाये जबकि मुर्शिदा खातून 11 और रितु मोनी 10 दहाई की संख्या में पहुंचने वाली दो अन्य बल्लेबाज रहीं। न्यूजीलैंड की तरफ से लेग केस्पेरेक ने 23 रन पर तीन विकेट और हैली जेनसन ने 11 रन पर तीन विकेट लिए। जेनसन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

राज

वार्ता

 

More News
डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

19 Apr 2024 | 11:33 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के बीच 134 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पीट कर अपने मनोबल में इजाफा किया।

see more..
पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

19 Apr 2024 | 11:03 PM

हाइरेस 19 अप्रैल (वार्ता) नेत्रा कुमानन की अगुवाई में रविवार को फ्रांस में शुरु हो रहे पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफायर में 17 सदस्यीय पाल नौकायन का भारतीय दल स्पर्धा करेगा।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 10:57 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल और इसके बाद एक अन्य सेमीफाइनल में मुकाबले में अमन सहरावत को शुक्रवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग हारकर एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image