Wednesday, Apr 24 2024 | Time 23:48 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


भारतीय रेलवे कुछ वर्षो में दुनिया भर में अव्वल होगी

भारतीय रेलवे कुछ वर्षो में दुनिया भर में अव्वल होगी

अम्बाला 21 जुलाई (वार्ता) रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी ने रविवार को कहा कि भारतीय रेलवे ऐसी योजनाओं पर काम कर रही है जिससे यह दुनिया भर के रेल क्षेत्र में अगुवा हो जायेगी।

श्री अंगड़ी ने यहां 64वें तीन दिवसीय राष्ट्रीय रेल समारोह एवं प्रदर्शन सह रेल मेले का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि भारतीय रेलवे जापान, जर्मनी और चीन के रेलवे के बाद चौथे स्थान पर है पर नरेन्द्र मोदी सरकार के आने के बाद से ऐसी योजनाओं पर काम शुरु किया गया है जिससे कुछ ही वर्षो में इस क्षेत्र में प्रथम स्थान पर आ जायेगी।

उन्होंने कहा कि 2014 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के आने से पहले रेलवे से जुड़े फैसले राजनीतिक हुआ करते थे लेकिन मोदी सरकार ने रेलवे को राजनीति से अलग किया है अब देशवासियों और रेलवे की जरुरतों के हिसाब से योजनाएं बनायी जा रही है और उन पर अमल किया जाता है।

श्रवण राम टंडन

जारी(वार्ता)

image