Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:34 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भाषा, साहित्य एवं कला के चार दिवसीय आयोजन मेला का समापन

उदयपुर, 26 मार्च (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में मौलिक संस्था एवं सुखाड़िया विवि के राजस्थानी विभाग के साझे में भाषा, साहित्य एवं कला के चार दिवसीय आयोजन मेला का आज समापन हो गया।
मौलिक के संस्थापक शिवराज सोनवाल ने बताया कि चौथा और अंतिम दिन राजस्थान साहित्य अकादमी के सहयोग से हिंदी भाषा के नाम रहा जिसके विभिन्न सत्रों में विषय विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। समापन सत्र के मुख्य अतिथि सुखाड़िया विवि के कुलपति प्रो आई वी त्रिवेदी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में विश्वविद्यालय की ओऱ से इस प्रकार के आयोजनों में पूरा सहयोग दिया जाता है और आगे भी दिया जाता रहेगा।
प्रो त्रिवेदी एवं अन्य अतिथियों ने चेतन औदीच्य के कविता संग्रह पानी एवं गौरीकान्त शर्मा के कहानी संग्रह गिर्वा का विमोचन किया। दोनों पुस्तकें राजस्थान साहित्य अकादमी के आर्थिक सहयोग से प्रकाशित हुई है।
रामसिंह
वार्ता
image