Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:23 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मेघालय में कोरोना मामले 248,बीएसएफ के 178 जवान संक्रमित

शिलांग ,12 जुलाई (वार्ता) मेघालय में रविवार सुबह भारतीय वायु सेना के चार जवानों समेत 12 लोगों के कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये जाने के बाद संक्रमितों की संख्या 248 हो गयी।
मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने इन मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमितों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 178 जवान तथा 70 नागरिक भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 45 मरीज स्वस्थ भी कोरोना से स्वस्थ हुए हैं।
राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक आये मामलों में से 95 फीसदी मामले केवल राजधानी शिलांग शहर से हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने शिलांग शहरी इलाकों में सोमवार से 48 घंटों का लॉकडाउन लागू करने की घाेषणा की है ताकि संक्रमित लोगों के संपर्क सूत्रों का पता लगाया जा सके। इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के बारे में जागरूकता फैलाने को भी कहा है।
श्री संगमा ने कहा कि सरकार ने 13 और 14 जुलाई को लोगों की आदताें में व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्रों में 15 जुलाई को 0600 बजे से कर्फ्यू लागू किया जाएगा।
संजय जितेन्द्र
वार्ता
image