Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:09 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मंडलायुक्त ने किया कोरोन्टाइन एवं इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण

वाराणसी,10 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने शुक्रवार को यहां नवोदय विद्यालय के कोरोन्टाइन सेंटर एवं इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर में स्थित करोना वायरस वार रूम का निरीक्षण किया।
श्री अग्रवाल ने गजोखर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बनाए गए कोरोन्टाइन सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने साफ-सफाई, कोरोन्टाइन किए गए लोगों के रहन-सहन, खान-पान, उनके सेहत के साथ-साथ सेंटर के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की व्यवस्था को देखा।
मंडलायुक्त् ने क्वॉरेंटाइन किए गए पुरुषों एवं महिलाओं को 'डिग्निटी किट' उपलब्ध कराये। किट में पुरुषों एवं महिलाओं की दैनिक आवश्यकताओं की चीजें जैसे-साबुन, टूथब्रश, तेल, शैम्पू, तौलिया, बाल्टी, मग, सेनिटेरी पैड और अन्य दैनिक उपयोगी वस्तुएं रखी गई हैं।
उन्होंने महिलाओं एवं बच्चों को बिस्किट तथा टॉफी भी वितरित की। कोरोन्टाइन सेंटर के प्रभारी उप जिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा ने मंडलायुक्त को बताया कि केंद्र पर 255 लोग क्वॉरेंटाइन किए गए हैं। सभी को समय से खाने-पीने, चाय नाश्ता की व्यवस्था की गई है और आवश्यकतानुसार सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
श्री अग्रवाल ने शहरी क्षेत्र में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर में बने कोरोना-19 वार रूम के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि शिकायतों को लिपिबद्ध करते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
मंडलायुक्त ने लगभग 300 कैमरों के माध्यम से शहर की जा रही सुरक्षा निगरानी व्यवस्था को वार रूम में देखा ।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान कई बैंकों के ब्रांच एवं एटीएम पर रुक कर वहां के अधिकारी एवं एटीएम के गार्डों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए अनिवार्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करवाने का आदेश दिया।
उन्होंने बैंक के अंदर एक निश्चित दूरी पर रहकर अपना काम निपटाने को कहा । इसी प्रकार एटीएम के बाहर एक समान दूरी पर तीन-चार गोल रिंग बनाने को कहा ताकि रिंग के अंदर खड़े होकर लोग अपनी बारी के आने तक इंतजार कर सकें।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वीरेंद्र त्यागी
वार्ता
More News
लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

19 Apr 2024 | 9:46 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी शुक्रवार को फिल्म ‘लाल अयोध्या’ के टाइटल लॉन्च के मौके पर भावुक हो गये।

see more..
2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

19 Apr 2024 | 8:59 PM

सहारनपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ।

see more..
पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

19 Apr 2024 | 8:57 PM

गौतमबुद्धनगर 19 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया कर दिया है।

see more..
उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

19 Apr 2024 | 6:56 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक औसतन 57.54 प्रतिशत मतदान संपन्न हो चुका था।

see more..
image