Wednesday, Apr 24 2024 | Time 23:38 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य » HDIE


मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक में 16वीं लोकसभा भंग करने का प्रस्ताव पारित

नयी दिल्ली, 24 मई (वार्ता) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोलहवीं लोकसभा भंग करने का शुक्रवार को प्रस्ताव पारित किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। सोलहवीं लोकसभा का गठन 18 मई 2014 को किया गया था।
मंत्रिमंडल की बैठक में सभी मंत्रियों ने श्री मोदी के कार्यकाल की प्रशंसा की और उनके योगदान तथा उनकी नेतृत्व क्षमता की तारीफ की। श्री मोदी ने भी अपने सहयोगियों की भूमिका और उनके योगदान की प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलकर अपना इस्तीफा उन्हें सौंपेगे।
श्री कोविंद ने आज रात आठ बजे मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों को रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया है।
अरविंद.श्रवण
वार्ता
There is no row at position 0.
image