Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:46 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


माता वैष्णो देवी भवन में अब प्रतिदिन 15 हजार तीर्थयात्री करेंगे दर्शन

माता वैष्णो देवी भवन में अब प्रतिदिन 15 हजार तीर्थयात्री करेंगे दर्शन

जम्मू, 30 अक्टूबर (वार्ता) सरकार ने श्री माता वेैष्णो देवी भवन में दर्शन के लिये तीर्थयात्रियों की अधिकतम संख्या को सात हजार से बढ़ा कर 15 हजार कर दिया है।

सरकार द्वारा यहां शुक्रवार को जारी नये दिशा-निर्देशों के मुताबिक अब वेष्णी देवी भवन में प्रतिदिन सात हजार के बजाए 15 हजार तीर्थयात्री दर्शन कर सकेंगे। यह फैसला एक नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक लागू रहेगा। इसके बाद स्थिति को देखते हुये फैसला लिया जायेगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय गृह सचिव ने राष्ट्रीय कार्यकारी समिति (एनईसी) के अध्यक्ष के रूप में कंटेनमेंट जोन (रेड जोन) में 30 नवंबर तक लॉकडाउन बढ़ाने के लिये दिशा-निर्देश जारी किये हैं और कंटेनमेंट जोन के बाहरी इलाकों में अनलॉक के दिशा-निर्देशों को जारी रखा है। आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 24 के तहत प्रदत्त शक्तियों के प्रयोग से राज्य कार्यकारी समिति ने भी इन्हीं दिशा-निर्देशों का जारी रखने का आदेश दिया है।

उन्होंने बताया कि अब एक नवंबर से श्री माता वैष्णो देवी की कटरा यात्रा जाने की स्वीकार्य सीमा को बढ़ाकर 15 हजार कर दिया गया है और सभी प्रोटोकाल तथा दिशानिर्देश 31 नवंबर तक प्रभावी होंगे।

सं जितेन्द्र

वार्ता

More News
उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी  भाजपा: महबूबा

उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी भाजपा: महबूबा

27 Mar 2024 | 6:25 PM

श्रीनगर, 27 मार्च (वार्ता) पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को उम्मीद जताई कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफस्पा) हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी।

see more..
image