Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:27 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मोदी 11 दिसंबर को मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे

पणजी, 05 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरी गोवा में मोपा ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का 11 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सोमवार को यहां पोरवोरिम में राज्य सचिवालय में पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी राजधानी पणजी में होने वाले विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन समारोह में भी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री उत्तरी गोवा में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान, गाज़ियाबाद (उप्र) और गोवा से राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान नयी दिल्ली का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने कहा कि मोपा हवाई अड्डे का संचालन जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड द्वारा 40 वर्षों की अवधि के लिए किया जाएगा , जिसे 20 वर्षो के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। साउथ गोवा में एक रक्षा प्रतिष्ठान से चलने वाले डाबोलिम हवाई अड्डे के बाद मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा राज्य में इस तरह की दूसरी सुविधा होगी। शुरू में हवाईअड्डे की क्षमता सालाना 44 लाख यात्रियों की होगी और परियोजना पूरी होने पर यह बढ़कर एक करोड़ यात्री प्रति वर्ष हो जायेगी।
राम अशोक
वार्ता
image