Wednesday, Apr 24 2024 | Time 00:45 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


मोदी 36 मंत्रियों को ‘पिकनिक’ मनाने कश्मीर भेजा :कांग्रेस

मोदी 36 मंत्रियों को ‘पिकनिक’ मनाने कश्मीर भेजा :कांग्रेस

जम्मू, 24 जनवरी (वार्ता) जम्मू-कश्मीर कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने केन्द्रीय मंत्रियों के कश्मीर दौरे को ‘फ्लॉप शो’ करार देते हुए शुक्रवार को तंज कसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 36 केंद्रीय मंत्रियों को यहां ‘पिकनिक’ मनाने के लिए भेजा है।

श्री मीर ने पत्रकारों से कहा,“जो केंद्रीय मंत्री यहां जनसंपर्क अभियान के तहत आए हैं उन्होंने न तो आम जनता से मुलाकात की और न ही लोगों से चर्चा की। मंत्रियों ने कोई नयी परियोजनाओं का भी शिलान्याय भी नहीं किया।”

कांग्रेस ने कहा,“प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों को कश्मीर पिकनिक मनाने भेजा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एक-एक मंत्रियों के यहां आने में 50 लाख रुपये खर्च हुए हैं जो आम जनता का पैसा और उसे इस तरह बर्बाद किया जा रहा है।

उन्होंने कहा,“यह दौरा महज के एक मजाक है और जिस परियोजना का उद्घाटन किया गया है वह सब पुरानी है और कोई भी नयी योजना जनता के लिए नहीं बनायी गयी है। उन्होंने साथ ही केंद्र से जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग की और लोगों की जमीन और नौकरी की सुरक्षा की भी मांग की।

उन्होंने कहा,“जम्मू-कश्मीर के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा उसकी सभी बीमारियों का इलाज है। मंत्रियों का यहां दौरा करना एक फ्लॉप शो है। हमें लगा था कि वह यहां का दौरा करने से पहले कुछ काम करके आएंगे लेकिन दुर्भाग्य से ये लोग जनता की आकांक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके।”

श्री मीर ने कहा,“मंत्रियों से सिर्फ सरकारी तंत्र और भाजपा के कार्यकर्ताओं को ही मिलने दिया जा रहा था जबकि आम जनता इससे परेशान थी। इससे पहले यहां के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने युवाओं को 50000 नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन अभी सरकार ने 50 नौकरी देने की भी घोषणा नहीं की है।”

उन्होंने इसके साथ ही उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मु के उस बयान का भी समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं की नौकरी और जमीन नहीं जाएगी। कांग्रेस नेता ने कहा,“ संसद का सत्र शुरु होने वाला है और हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार इस दौरान जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की घोषणा करे।”

श्री मीर ने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर के मुद्दों के कारण 2019 में लोकसभा का चुनाव जीती थी। उन्होंने कहा,“पुलिस अधिकारियों के दावे के मुताबिक घाटी में 250 आतंकवादी सक्रिय है। लेकिन कहा गया था कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद यहां शांति स्थापित हो जाएगी।”

शोभित आशा

वार्ता

More News
पुलिस ने राजौरी हत्याकांड में शामिल आतंकवादियों की जानकारी देने वाले को इनाम की घोषणा की

पुलिस ने राजौरी हत्याकांड में शामिल आतंकवादियों की जानकारी देने वाले को इनाम की घोषणा की

23 Apr 2024 | 11:49 PM

जम्मू, 23 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादी हमले में एक व्यक्ति की मौत और उसके भाई के घायल होने के एक दिन बाद पुलिस ने मंगलवार को हत्याकांड में शामिल आतंकवादियों की जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की।

see more..
श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये

श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये

23 Apr 2024 | 11:41 PM

श्रीनगर, 23 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर में मंगलवार को श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए पांच और लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

see more..
कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के आरोप में पांच लोग पीएसए के तहत हिरासत में

कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के आरोप में पांच लोग पीएसए के तहत हिरासत में

23 Apr 2024 | 7:00 PM

श्रीनगर, 23 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के आरोप में पांच लोगों पर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामले दर्ज किये हैं और उन्हें हिरासत में ले लिया है।

see more..
पीडीपी भाजपा की 'सी' टीम है: उमर

पीडीपी भाजपा की 'सी' टीम है: उमर

23 Apr 2024 | 6:57 PM

श्रीनगर, 23 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रतिनिधि बताया।

see more..
image