Friday, Apr 26 2024 | Time 01:34 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मोदी के जन्मदिन पर चित्र प्रदर्शनी आयोजित

मोदी के जन्मदिन पर चित्र प्रदर्शनी आयोजित

देहरादून, 17 सितंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को यहां बलवीर रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उनके जीवन पर तैयार की गई चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और कहा कि प्रधानमंत्री अपनी विशिष्ट कार्यशैली की वजह से देश और दुनिया में लोकप्रिय हैं।

प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव के उपलक्ष में 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक देशभर में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। सेवा सप्ताह में अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण, कम्बल वितरण, रक्तदान और स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी जी के ‘‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’’ के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सभी को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद श्री मोदी जब राज्य के प्रभारी थे तब उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के चार धामों में देशभर से श्रद्धालु आते हैं। हमें श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत अवस्थापना विकास और रोड कनेक्टिविटी को मजबूत करना होगा। प्रधानमंत्री के प्रयासों से आज उत्तराखण्ड में सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी में तेजी से वृद्धि हुई है।

चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश तेजी से उन्नति के पथ पर अग्रसर है। दुनिया में आज भारत को जो पहचान मिली है, भारत की जो छवि बनी है, उसका पूरा श्रेय मोदी जी के व्यक्तित्व को ही जाता है। उनके नेतृत्व में देश को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना भी साकार हो रहा है।

इस अवसर पर सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय, विधायक खजानदास, गणेश जोशी, विनोद चमोली, जार्ज आईवन ग्रेगरी मैन आदि उपस्थित रहे।

सं. उप्रेती

वार्ता

More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image