Friday, Mar 29 2024 | Time 01:10 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मोदी के नेतृत्व में बना ‘लक्ष्य से ज्यादा एवं समय से पहले’ काम पूरा करने माहौल:शेखावत

मोदी के नेतृत्व में बना ‘लक्ष्य से ज्यादा एवं समय से पहले’ काम पूरा करने माहौल:शेखावत

वाराणसी, 28 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को ‘लक्ष्य से ज्यादा एवं समय से पहले’ काम करने वाला बताते हुए मंगलवार को यहां कहा कि गंगा नदी गंगोत्री से हरिद्वार तक आचमन योग्य बन गई है।

‘गंगा यात्रा’ के दौरान गंगा तट भैंसासुर घाट पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री शेखावत ने कहा कि देश को एक सूत्र में बांधने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली यह नदी कालांतर में विकास के दौर में दूषित हो गई थी। वर्ष 2014 में श्री मोदी ने गंगा को स्वच्छ करने का जो संकल्प लिया था, उस पर तेजी से काम हो रहे हैं। उनकी इच्छा शक्ति के कारण यह पवित्र नदी पुन: पुराने स्वरुप को प्राप्त कर रही है तथा गंगोत्री से हरिद्वार तक आचमन योग्य बन गई है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गंगा के प्रति नई चेतना का विकास करने के लिए गंगा को जन-जन का विषय बनाने का जो आह्वान किया था, उसे साकार करने में उत्तर प्रदेश की योग आदित्यनाथ सरकार सबसे तेज गति से काम कर रही है।

श्री शेखावत ने कहा कि श्री मोदी के आह्वान पर गंगा को स्वच्छ कर ‘जीवन चक्र’ को बचाने के यज्ञ को जन-जन पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार अपने क्षेत्र में भागीरथ प्रयास कर रही है। उसने नदी के दोनों किनारे ऑगेर्निक खेती को बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव लोगों को जागरुक कर रही है और सफाई से लेकर पौधे लगाने का काम तेजी चल रहा है।

उन्होंने कहा कि श्री मोदी को देश की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप काम करने वाला नेता बताते हुए कहा कि उनके प्रसास से ‘लक्ष्य से अधिक और समय से पहले’ काम पूरा करने के माहौल बनाने के कारण बड़ा से बड़ा काम भी समय से पूरा किये जा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को खुले में शौच मुक्त करने आह्वान किया था। उस वक्त तक देश में मात्र तीन करोड़ शौचालय थे, लेकिन कुछ वर्षों में ही देश में 11 करोड़ शौचालय बनाकर तैयार हो गए और खुले में शौच से मुक्ति दिलाने का बड़ा काम हुआ। अब सरकार हर घर तक पानी पहुंचाने के लक्ष्य में पर काम कर रही है। पानी से जुड़ी अनेक परियोजनाओं पर एक साथ काम किया जा रहा है। सबसे बड़ा काम यह है कि इसके प्रति लोगों को जागरूक कर अभियानों से सफलता पूर्वक जोरा जा रहा है।

बीरेन्द्र त्यागी

जारी वार्ता

More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image