Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:25 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश » HLKWE


मोदी के पास दो करोड़ 51 लाख की चल-अचल सम्पत्ति

मोदी के पास दो करोड़ 51 लाख की चल-अचल सम्पत्ति

वाराणसी ,26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास कुल दो करोड़ 51 लाख 36 हजार 129 रुपये की चल - अचल सम्पत्ति है लेकिन उनके पास न तो कोई व्यावसायिक भवन या कृषि योग्य भूमि है और निजी वाहन भी नहीं है । प्रधानमंत्री का गांधीनगर में एक करोड़ 10 लाख रुपये मूल्य का एक आवासीय भवन है ।

श्री मोदी ने आज यहां वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें उन्होंने अपनी सम्पत्ति तथा अन्य जानकारी दी है । उनके पास इस वर्ष 31 मार्च तक 38 हजार 750 रुपये नकद थे और गांधी नगर केे एक बैंक में 4141 रुपये जमा थे । प्रधानमंत्री के उसी बैंक में सावधि जमा योजना (एफडी) के तहत एक करोड़ 27 लाख 81 हजार 554 रुपये हैं । इसके अलावा उन्होंने 2012 में 20 हजार रुपये का एक बाँड लिया था । राष्ट्रीय सेविंग सर्टिफिकेट के तहत 60 लाख 61 हजार 466 रुपये जमा हैं जबकि जीवन बीमा के तहत एक लाख 90 हजार 347 रुपये की पाॅलिसी है ।

श्री मोदी के पास सोने की चार अंगुठियां हैं जिसका वजन 45 ग्राम है और उनकी कीमत एक लाख 13 हजार से अधिक है । वर्ष 2018-19 में प्रधानमंत्री का टीडीएस 85145 रुपये कटा है । प्रधानमंत्री कार्यालय से उन्हें 140895 रुपये वेतन दिखाया गया है । श्री मोदी का गांधीनगर के सेक्टर एक में प्लाट नम्बर 401 ए में आवासीय भवन है जो इस प्लाट के एक चौथाई हिस्से में बना है ।

श्री माेदी के पास कोई पैतृक सम्पत्ति भी नहीं है और न ही कोई बैंक रिण है ।

अरविंद जितेन्द्र

वार्ता

There is no row at position 0.
image