Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:06 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश » HLKWE


मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतगणना की तैयारियां पूरी

मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतगणना की तैयारियां पूरी

वाराणसी, 22 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतगणना को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।

अधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतों गिनती पूर्वाह्न आठ बजे से शुरू की जाएगी और अंतिम परिणाम दोपहर बाद आने की संभावना है। शहर के पहड़िया मंडी क्षेत्र में मतगणना केंद्र बनाया गया है, जहां 800 से अधिक कर्मचारी मतों की गिनती के कार्य में तैनात किये गए हैं।

उत्तर प्रदेश में वाराणसी समेत पूर्वांचल के 13 लोक सभा क्षेत्रों में सांतवें एंव अंतिम चरण में गत 19 मई को मतदान हुए थे। वाराणसी लोक सभा क्षेत्र में 56.97 फीसदी मतदान हुए, जो वर्ष 2014 के 58.35 की तुलना में करीब दो प्रतिशत कम मत हैं।

वाराणसी संसदीय क्षेत्र में पांच विधान सभा क्षेत्र हैं। 18,54,541 मतदाताओं वाले इस संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक ग्रामीण इलाके के सेवापुरी विधान सभा क्षेत्र में 63.39 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वाराणसी उत्तरी में 54.71, वाराणसी दक्षिण में 58.16, वाराणसी कैंट में 52.42 और रोहनियां विधान सभा क्षेत्र में 58.12 फीसदी मतदान हुआ था।

श्री मोदी के अलावा कांग्रेस के अजय राय एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के शालिनी यादव समेत 26 उम्मीदवार हैं। 18 विभिन्न राजनीतिक दलों से एवं आठ निर्दलीय के प्रत्याशी हैं। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से श्री मोदी और कांग्रेस के श्री राय दूसरी चुनाव लड़ रहे हैं। श्रीमती यादव के सपा-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एवं राष्ट्रीय लोक दल (रालोदा) गठबंधन की प्रत्याशी हैं।

गौरतलब है कि 2014 में श्री मोदी ने 5,81,022 मदाताओं का समर्थन हासिल कर जीत दर्ज की, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2,092,38 मतदाताओं के समर्थन के साथ दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। कांग्रेस के तत्कालीन विधायक अजय राय को 75,614 और बसपा के विजय प्रकाश जायसवाल को 60,579 तीसरे और चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा था।

बीरेंद्र सोनिया

वार्ता

There is no row at position 0.
image