Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:01 Hrs(IST)
image
दुनिया


मोदी ने नेपाल यात्रा पर छह सहमति पत्रों पर किये हस्ताक्षर

मोदी ने नेपाल यात्रा पर छह सहमति पत्रों पर किये हस्ताक्षर

लुम्बनी 16 मई (वार्ता) नेपाल यात्रा पर आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने समकक्ष नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से लुम्बनी में बातचीत के बाद सोमवार को छह सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये।

यहां लुम्बनी मठ में भारत के सहयोग से बनने वाले एक आधुनिक इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज का शिलान्यास के बाद दोनों नेताओं के बीच अन्य मुद्दों पर भी बातचीत हुई। बातचीत के बाद भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) तथा लुम्बनी बुद्ध यूनिवर्सिटी के बीच, आईसीसीआर और सीएनएएस के बीच, आईसीसीआर और काठमांडू यूनिवर्सिटी के बीच , काठमांडू यूनिवर्सिटी और नेपाल तथा इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास के बीच, काठमांडू यूनिवर्सिटी और नेपाल तथा इंडियन इस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (आईआईटीएम) के बीच मास्टर डिग्री लेवल के लिए संयुक्त डिग्री कार्यक्रम और एसजेवीएन तथा नेपाल बिजली प्राधिकरण के बीच अर्जुन चार परियोजना को लागू करने और विकसित करने को लेकर सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये गये।

सोनिया, उप्रेती

वार्ता

image