Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:15 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मोदी ने सवर्णों को आरक्षण देकर राजस्थान का संकल्प पूरा किया- राजे

मोदी ने सवर्णों को आरक्षण देकर राजस्थान का संकल्प पूरा किया- राजे

जयपुर, 12 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देकर कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान का काम किया है।

श्रीमती राजे ने आज यहां बिड़ला सभागार में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राजस्थान द्वारा आयोजित क्षत्राणियों के शपथ ग्रहण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि आर्थिक आधार पर आरक्षण की पहल भाजपा सरकार ने की थी। वह जब मुख्यमंत्री थी तब विधानसभा में आर्थिक आधार पर आरक्षण का संकल्प पारित किया गया था। उस संकल्प को मोदी जी ने साकार कर दिया है।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय जब विधानसभा में पंचायत राज संस्था के चुनाव में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत पद आरक्षित किये गये तो सभी ने मेजें थपथपाईं, लेकिन जब मैं अपने कक्ष में आई तो कई पुरूष विधायकों ने कहा- आप ये क्या कर रहे हो। इनको हमारे सिर पर क्यों बिठा रहे हो। इसी प्रकार जब मैंने महिलाओं के नाम संपत्ति का रजिस्ट्रेशन कराने पर शुल्क कम किया, तब भी सदन में तो सबने स्वागत किया, लेकिन जब अलग से मिले तो कई पुरूष विधायकों ने ऐतराज किया।

श्रीमती राजे ने कहा कि कि भामाशाह योजना के माध्यम से महिला को घर का मुखिया बनाने का निर्णय लिया तो पर्दे के पीछे ऐसी ही आपत्तियां आईं। लोग कहने लगे अब तो सारा पैसा ही महिलाओं के खाते में चला जाएगा। इन सब आपत्तियों के बावजूद मैनें संघर्ष करके महिलाओं के लिए ये सब किया। मतलब स्पष्ट है कि महिलाओं को सेवा के लिए ऐसे संघर्ष करने ही पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे आलोचकों ने लोगों में यह धारणा बना दी कि मैं रात को 10 बजे बाद नहीं मिलती। पुरूष और महिला मुख्यमंत्री या महिला नेता में यही तो अन्तर है। पुरूष नेता रात को लुंगी में भी किसी से मिल सकता है, लेकिन महिला नहीं। महिलाओं को मर्यादा में रहना पड़ता है।

समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने श्रीमती राजे की सराहना करते हुए कहा कि वसुन्धरा जी ने राजस्थान में शहीदों की वीरांगनाओं के लिए अच्छे काम किये हैं।

सुनील

वार्ता

More News
द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में द्वितीय चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।

see more..
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
image