Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:45 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मोदी-योगी सरकारों ने किया शिक्षण संस्थाओं को बर्बाद:अजय राय

मोदी-योगी सरकारों ने किया शिक्षण संस्थाओं को बर्बाद:अजय राय

वाराणसी, 16 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकारों पर काशी हिंदू विश्व विद्यालय एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ जैसी प्रमुख शिक्षण संस्थाओं में लगातार राजनीतिक एवं ‘सांप्रदायिक’ कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत देकर उन्हें ‘बर्बाद’ करने का गंभीर आरोप लगाते हुए शनिवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अजय राय ने सरकार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद् (विहिप) को राजनीति लाभ के लिए शिक्षण संस्थाओं को ‘बर्बाद’ करने एवं पर्दे के पीछे प्राचीन धार्मिक नगरी वाराणसी का माहौल बिगाड़ने के लिए मदद करने का गंभीर आरोप लगाया।

वाराणसी संसदीय क्षेत्र में श्री मोदी से चुनावी मुकाबला कर चुके श्री राय ने कहा कि महान स्तंत्रता सेनानियों, महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवं बाबू शिव प्रसाद गुप्त द्वारा स्थापित विश्वविद्यालयों में सत्ताधारी दल द्वारा आये दिन झंडे-बैनर लगाकर राजनीतिक कार्यक्रम किये जा रहे हैं, जिससे वहां पढ़ाई-लिखाई का महौल खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारों ने भाजपा, आरएसएस और विहिप को प्रमुख शिक्षण संस्थानों को ‘राजनीति का अखाड़ा’ बनाने की खुली छूट दे दी है। शैक्षिक माहौल ‘बर्बाद’ करने के साथ ही ‘सांप्रदायिक’ माहौल बिगाड़ने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं, जिससे यहां के प्रबुद्ध जन मर्माहत हैं।

श्री राय ने कहा कि प्रचीन शिक्षा के केंद्र संपूर्णनानंद संस्कृत विश्वविद्यालय एवं 300 करोड़ रुपये की लागत से बुनकरों के लिए बनाया गया पंडित दीन दयालय हस्तकला संकुल में भी लगातार भाजपए एवं आरएसएस के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने शिक्षण संस्थाओं के ‘दुरुपयोग’ की निंदा करते हुए चेतावनी दी कि इसे तत्काल नहीं रोका गया तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन तेज करेगी।

श्री राय के अलावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा और नगर अध्यक्ष सीताराम केशरी ने प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पर्दे के पीछे से यहां का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप वाले नारे लगाये। प्रदर्शन के बाद नेताओं ने ज्ञापन देकर जिलाधिकारी के समक्ष विरोध जताया।

वरुणापुल शास्त्री घाट से जिला मुख्यालय तक आयोजित प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने ‘मोदी-मोदी हाय-हाय, भागवत वापस जाओ’ के जमकर नारे लगाये।

गौरतलब है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत गत पांच दिन से वाराणसी में प्रवास कर रहे हैं।

More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image