Friday, Mar 29 2024 | Time 12:58 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मंदिर की 24 कोसीय परिक्रमा रविवार से होगी शुरू

झुंझुनू, 24 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू जिले में तीर्थराज लोहार्गल की मनमोहक हरियाली वादियों में पहाड़ी पर अवस्थित बाबा मालकेतु महाराज का मंदिर की 24 कोसीय परिक्रमा रविवार से शुरू होगी।
उपखंड अधिकारी मुरारीलाल शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन एवं पर्यविभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 24 कोसीय परिक्रमा रविवार से शुरु होकर सोमवती अमावस्या को लोहार्गल में स्नान के साथ संपन्न होती है। अमावस्या के दिन देशभर से आए लाखों लोग सूर्य कुंड के पवित्र जल में डूबकी लगाएंगे। इसके बाद लक्खी मेला शुरू हो जाएगा। जिसमें श्रद्धालु खरीददारी करके अपने-अपने घरों की ओर लौट जाएंगे।
तीर्थराज लोहार्गल से शुरू होने वाली परिक्रमा ज्ञान बावड़ी, शिव गोरा मंदिर गोल्याना, चिराना, भैंरूजी महाराज मंदिर, बाबा सुंदर दास मंदिर, किरोड़ी, पलास की घाटी कोट गांव, कोट बांध, शाकंभरी, सकराय, टपकेश्वर महादेव, सौभाग्यवती (शोभावती) नदी, बारा-तिबारा, नीमड़ी घाटी, रघुनाथगढ़, खोरी कुंड, रामपुरा, बाबा हनुमानदास आश्रम, गोल्याना नदी के मार्ग से होते हुए लोहार्गल पहुंचती है।
महंत दिनेशदास महाराज के नेतृत्व में लोहार्गल स्थित खाकीजी के मंदिर से ठाकुरजी पालकी में सूर्य कुंड आएंगे। यहां पर पूजा-अर्चना के बाद साधु समाज के लोग पालकी लेकर परिक्रमा के लिए रवाना होंगे। इस दौरान सैंकड़ों साधु-संत सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद रहेंगे।
सराफ रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image