Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:49 Hrs(IST)
image
बिजनेस


मोदी रविवार को पटना में पीएनजी आपूर्ति और सीएनजी स्टेशन का करेंगे शुभारंभ

मोदी रविवार को पटना में पीएनजी आपूर्ति और सीएनजी स्टेशन का करेंगे शुभारंभ

नयी दिल्ली 16 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी रविवार को बिहार की राजधानी पटना में पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की आपूर्ति और वाहनों के लिए कंप्रेस्ड प्राकृतिक गैस (सीएनजी) स्टेशन का शुभारंभ करेंगे।

प्राकृतिक गैस पारेषण एवं विपणन क्षेत्र की कंपनी गेल इंडिया की पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) से पटना की करीब 50 लाख की आबादी को सस्ता ईंधन मुहैया कराने का रास्ता साफ होगा। प्रधानमंत्री 17 फरवरी को पटना में वाहनों के लिए दो सीएनजी फिलिंग स्टेशन और करीब 1,500 घरों में पाइप लाइन से गैस की आपूर्ति सेवा का शुभारंभ करेंगे।

यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीआईटी परिसर में पीएनजी आपूर्ति की शुरुआत भी करेंगे। सीएनजी की आपूर्ति शुरू होने के बाद शहर में डीजल से चलने वाले ऑटो का परमिट नहीं बढ़ाया जाएगा।

पटना में पीएनजी की आपूर्ति से जुड़े गेल के कार्यकारी निदेशक के.बी. सिंह ने शनिवार को कहा कि 18 फरवरी से जगदेव पथ के लगभग 1500 घरों में पीएनजी की आपूर्ति शुरू की जायेगी और मार्च तक जगदेव पथ के आसपास और आरा गार्डन रोड में बारी-बारी से मीटर शुरू किया जायेगा। जलालपुर सिटी, दानापुर रेलवे कॉलोनी तक 5,000 घरों में पीएनजी से चूल्हे जलेंगे। दूसरे चरण में शास्त्री नगर, विद्युत बोर्ड कॉलोनी इलाके में इसकी आपूर्ति शुरू होगी जबकि तीसरे चरण में गाँधी मैदान, फ्रेजर रोड और बेली रोड इलाके के लोगों को पीएनजी की सुविधा मिलेगी। छह महीने में कंकड़बाग कॉलोनी तक पीएनजी उपलब्ध होगी।

इसके आसपास के लगभग पाँच हजार घरों में पीएनजी के कनेक्शन का कार्य पूरा हो जायेगा। जिन क्षेत्रों में अभी पाइप लगाने का काम पूरा हो चुका है, उन इलाके के एक किलोमीटर के दायरे में सोसायटी या व्यक्तिगत स्तर पर पीएनजी कनेक्शन दिया जायेगा। फिलहाल दो जगहों पर सीएनजी स्टेशन शुरू हो रहा है।

पटना शहरी क्षेत्र में 5,000 घरों में पीएनजी का मीटर लगा दिया गया है। सबसे पहले बीआईटी के पाँच हॉस्टल में व्यावसायिक और आवासीय कॉलोनी के 24 घरों में आपूर्ति शुरू की जायेगी।

More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image